(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलिया कलां -खीरी पलिया तहसील के अंतर्गत मुख्य सड़क पलिया -निघासन रोड पर नौगवां से दक्षिण तरफ जाने वाली सड़क पर ग्राम -बबौरा, विष्णूपुर, चौरी खाली पूरवा, दुबहा रामपुरवा, नया पुरवा, लियाकत पुरवा आदि कई गांव आते हैं ।गांवों को जोड़ने वाली सड़क प्रतिवर्ष शारदा नदी की बाढ़ से कट जाती है गढ्ढे हो जाते हैं पानी का भराव हो जाता है और लोगों का आवागमन बाधित होता है ग्रामीणों को काफी परेशानी होती है ।लंबे समय से क्षेत्र के ग्रामीण शासन प्रशासन से मांग करते रहै है सही ढंग से सड़क बना दी जाए पर इस क्षेत्र के ग्रामीण सड़क न बनाए जाने के कारण काफी समय से नाराज हैं। इस बार गुरुद्वारा विष्णूपुर के प्रधान गुरमुख सिंह ने ग्रामीणों की मदद से धनराशि इकट्ठा कर स्वयं सड़क निर्माण का कार्य शुरू किया है उनका कहना है जब चुनाव होता है प्रत्याशी वोट मांगने आते हैं यह वादा भी करते हैं सड़क जरूर बनेगी। पर कई दशक बीत गए सड़क नहीं बन पाई अब सभी ग्रामीण सहयोग करके अपनी सड़क बनाएंगे तथा आने वाले चुनाव में वह सड़क जाम करके बोर्ड लगा देंगे सड़क नहीं तो वोट नहीं । । सभी ग्रामीण सड़क निर्माण कार्य में लग गए हैं।