(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलियाकलां- खीरी लखीमपुर 29 अगस्त। मंगलवार को सनातन धर्म सरस्वती विद्या मंदिर बालिका इंटर कॉलेज की उप प्रधानाचार्य डॉ सीमा मिश्रा के नेतृत्व में बालिकाओं का एक दल सरस्वती यात्रा लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचा, जहां उन्होंने भाई-बहन के पवित्र रिश्तों के पर्व रक्षा बंधन से पूर्व मंगलवार को डीएम महेंद्र बहादुर सिंह, एसपी गणेश प्रसाद साहा को राखी बांधकर राखी का त्योहार मनाया। छात्राओं ने डीएम-एसपी को तिलक लगाकर राखी बांधी। अफसरो ने बालिकाओं को उपहार भेट किया।

बालिकाओं ने डीएम, एसपी को राखी बांध कर ईश्वर से लंबी उम्र की कामना की। डीएम एसपी ने बालिकाओं को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। डीएम ने बालिकाओं के प्रयास की सराहना करते हुए पर्व के महत्व पर रोशनी डाली। रक्षाबंधन पर भाई बहन की रक्षा का संकल्प लेता है। अब समाज बदल रहा है बेटियां किसी से कम नहीं हैं। वो हर क्षेत्र में आगे बढ़कर परचम लहरा रही हैं। उन्होंने सरकार के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान पर रोशनी डालते हुए कहा कि वह जिले में किसी भी बेटी को अनपढ़ नहीं रहने देंगे और उनकी सुरक्षा का भी संकल्प लेते हैं।

विद्यालय की उप प्रधानाचार्य डॉ सीमा मिश्रा ने कहा कि पुलिस और प्रशासन हर समय बहनों की सुरक्षा में जुटी रहती है। उनकी दीर्घायु की ईश्वर से कामना करते हैं। इस शैक्षिक दल में बालिका अनुष्का राजवंशी, प्रतिभा, दृष्टि तिवारी, आयुषी, प्रज्ञा, ज्योति, काजल, प्राजंलि, दीपशिखा, अंजली शर्मा शामिल रही।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *