(ओमप्रकाश ‘सुमन’,)
पलियाकलां- खीरी नगर पालिका परिषद पलिया कलां के मोहल्ला इन्दिरानगर से सभासद डॉ. रविन्द्र सिंह की माता श्रीमती सोमवती जो पालिका की पूर्व सभासद भी रही थी, के निधन का समाचार पाकर समस्त पालिका परिवार शोकाकुल है। पालिका सभागार में पालिकाध्यक्ष के.बी.गुप्ता की उपस्थिति में पालिका कर्मियों द्वारा मृतक आत्मा की शांति के लिये 2 मिनट का मौन रखते हुये शोक संवेदना व्यक्त की गई।