(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- खीरी कबाड़ में मिली किताबें, तो पत्रकार पर क्यों हुई एफआईआर, पत्रकार का नाम नहीं है अज्ञात व्यक्ति के रुप में है पर खंड शिक्षा अधिकारी नागेंद्र चौधरी ने थाने में दी तहरीर में लिखा है है एक नंबर से हमें वीडियो प्राप्त हुआ यह नंबर पत्रकार शिशिर शुक्ला का है। थाना पलिया के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 में मुकदमा दर्ज है। पर शिशिर शुक्ला का नंबर लिखे होने से पत्रकारों का मानना है कि संकेत होता है कि इस नंबर पर पर ही एफआईआर दर्ज है। अतः कई संगठनों ने मांग की है की है पत्रकार का मोबाइल नंबर एफ आई आर से हटाया जाय।
इस मुद्दे पर लखीमपुर-खीरी जिले के पत्रकार सहित सभी पत्रकारों ने नाराजगी जताई है।