(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

    पलियाकलां-खीरी  चक्का जाम के कारण रोग अपने गंतव्य तक किसी भी प्रकार से नहीं पहुंच पाए।  सरकार द्वारा भारतीय न्याय संहिता संशोधन 2023 का  विरोध करते हुए  ट्रक ड्राइवर निजी बस ड्राइवर व सरकारी वह ड्राइवरों ने नए कानून के विरोध में हड़ताल जारी रखी। लोगों को अपने गंतव्य तक न पहुंचने से और काफी लोग प्रभावित हुए। ट्रक बस ड्राइवर सभी ने इस कानून का घोर विरोध किया और कानून वापस लो के नारे लगाए लोगों को अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचने का अवसर नहीं मिला। प्रदेश ब्यापी निजी व सरकारी ड्राइवरों ने बसों का चक्का जाम किया। और रन एण्ड हिट इस कानून  में 7 लाख जुर्माना व दस साल कैद का प्रावधान है। जिले में खीरी में भी आज करीब 500 बस आज नही चलेंगी। पलिया में भी विभिन्न रूटों पर जाने वाली बसें लखीमपुर रूट निघासन रूट दिल्ली रूट  गोला शाहजहांपुर पंजाब आदि पर तथा दूर-दूर तक जाने वाली बसों  का भी पहिया नहीं हिला ।  पुलिस प्रशासन में कोतवाल पलिया विवेक कुमार उपाध्याय तहसीलदार पलिया आरती यादव अन्य अधिकारीगणों पिपलिया बस यूनियन पर जाकर ड्राइवरों को काफी समझिते रहे परंतु उन्होंने अपनी यूनियन से किसी बस को नहीं रवाना होने दिया। पलिया क्षेत्र केवल प्राइवेट बस यूनियन की बसों पर ही निर्भर है ।क्योंकि यहां ट्रेन के साधन में एक ट्रेन ही चलती है  ।इसलिए इस क्षेत्र के लोग नए वर्ष को घोर संकटों के बीच में मनाते हुए दिखाई पड़े।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *