(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- खीरी थाना पलिया, खीरी बीती रात्रि दिनांक 22/12/23 को एक स्कॉर्पियो चीनी मिल गेट पलिया के पास अनियंत्रित होकर दुर्घटना ग्रस्त हो गई थी।
आज दिनांक 23/12/23 को उसमे सवार एक युवक राहुल पुत्र डी के श्रीवास्तव निवासी लखनऊ उम्र करीब 31 वर्ष की इलाज के दौरान लखीमपुर अस्पताल में मृत्यु हो गई है। पीएम की कार्यवाही थाना खीरी द्वारा की जा रही है।