पलिया कलां (खीरी)खीरी आज नगर पालिका सभागार में काकोरी में शहीद हुए चार लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई काकोरी कांड में शहीद हुए पंडित राम प्रसाद बिस्मिल अशफाक उल्ला खान राजेंद्र लाहिड़ी एवं ठाकुर रोशन सिंह थे देश के लिए कुर्बान होने वाले देश को आजाद करने वाले इन शहीदों से हमें अपने देश की सुरक्षा हमें अपने राष्ट्र की भावना और देश के प्रति समर्पण की भावना लेकर के चलनी चाहिए तभी हमारा देश आगे प्रगति कर सकेगा इस अवसर पर मुख्य रूप से नगर पालिका के अध्यक्ष के बी गुप्ता अधिशासी अधिकारी महेंद्र कुमार चौधरी पूर्व प्रधानाचार्य सुहावनी शुक्ला’ जसवीर फ्लोरा राजेश गुप्ता’ मेहरचंद अरोड़ा ‘अंकुर सिंह ‘पवन गर्ग: सावित्री सभासद पत्ररका रामचंद्र शुक्ल सहित अनेक लोग शामिल रहे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *