(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां-खीरी चीनी मिल का पेराई सत्र चल रहा है। पेराई सत्र को लेकर शहर एक बार फिर जाम की समस्या से जूझता नजर आ रहा है। सबसे अधिक जाम की समस्या पलिया शहर के प्रमुख कमल टॉकीज चौराहे पर लगती है। हालांकि पुलिस प्रशासन ने जाम की समस्या उत्पन्न ना हो सके इसको लेकर चौराहे पर कई होमगार्ड तैनात कर रखे हैं, लेकिन फिर भी लोगों को समय-समय पर जाम की समस्या से जूझना पड़ता है। जाम से लोग परेशान ना हो सके इसको लेकर चीनी मिल प्रबंधन ने भी अपने कर्मचारियों तैनात कर रखे हैं। रोजाना शाम होते ही भीरा, बाईपास रोड के साथ कमल टॉकीज चौराहा भी गन्ने से भारे वाहनों के कारण जाम की चपेट में आ जाता है।