(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलियाकलां- खीरी नगर के संपूर्णानगर रोड़ स्थित गोल्डन फ्लावर पब्लिक स्कूल में क्रिसमस डे बड़े धूम धाम के साथ मनाया गया।

जिसके उपलक्ष्य में कक्षा पीएनसी से पांचवीं तक के छात्र सांता क्लॉज और छात्राएं परी की वेश भूषा मे स्कूल आए। 

कार्यकर्म का शुभारम्भ स्कूल मैनेजिंग डायरेक्टर हरदीप कौर व वाइस मैनेजिंग डायरेक्टर रमन जीत कौर व स्कूल प्रिंसिपल श्याम महेंद्रू जी ने किया। कार्यकर्म के दौरान गीता शर्मा, हरप्रीत कौर व शरनजोत कौर ने क्रिसमस डे की महत्ता को बताया और जीजस क्राइस्ट के जीवन पर प्रकाश डाला, उन्होंने बताया की उनके जन्म से पहले समाज में विभिन्न प्रकार के भेदभाव और बुराइयां थी जीजस ने समाज मे भाईचारा और प्यार का संदेश दिया, जीजस के जन्म पर सभी अपने घरों को प्रकाश मय करते है और सांता क्लॉज इस खुशी के अवसर पर उपहार को हम सभी में बांटते है, इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत भी किए गए। सांता क्लॉज द्वारा स्कूल में टाफी और चॉकलेट का वितरण भी किया गया। कार्यकर्म के अंत में स्कूल चेयरमैन जसमेल मांगट जी ने कार्यकर्म की सराहना की और सभी बच्चों को क्रिसमस डे की अग्रिम शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर कक्षा पांच तक का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *