(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां-खीरी फोन-पे के माध्यम से हुई बड़ी ठगी।ठग ने फोन-पे नंबर पर पहले डाला 1 रुपया, फिर दोनों व्यक्तियों से एक रुपए उसके नंबर पर डालने की बात कही।
ठग के पास दोनों व्यक्तियों का 1 रुपया पहुंचते ही दोनों व्यक्तियों के उड़े 67806 रुपए।कई किस्तों में ठगों ने फोन-पे से काटा पैसा।
मुकेश शर्मा के 27806 और फैजल के 40000 हजार रुपए की ठगों ने की ठगी।सावधान अगर कोई अननोन नंबर से आपके पास आए फोन और 1 रुपय उसके नंबर पर डालने की कहे बात तो बिल्कुल भी न करें पैसे का ट्रांसफर, वरना खाली हो जाएगा आपका गूगल एवं फोन-पे का पेमेंट।ठगी का शिकार हुए एक पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को शिकायती पत्र देकर की कार्यवाही करने की मांग।