(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां-खीरी आज दिनाँक 13-12-23 को प्राथमिक विद्यालय दयानतपुर, तहसील मोहम्मदी में उपजिलाधिकारी डा.अवनीश कुमार की उपस्थिति में कम्बल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में ग्राम दयानतपुर के मीना देवी, विमला देवी, सुनीता, नोखे, सुशीला आदि व ग्राम पड़रिया के रामदेवी, रूपा देवी, सुनीता देवी, उर्मिला देवी, सुरेन्द्र, बाबूराम आदि व ग्राम हिम्मतपुर के लीलावती, चमेली, कल्याणी, प्रेमवती आदि व ग्राम झखरा के राम खिलौना, रामकली, बेगम, ओमप्रकाश आदि व ग्राम भुड़िया के रामऔतार, सुमेरी आदि व ग्राम गौरिया के परमजीत कौर, वहीदन आदि पात्र व्यक्तियों को उपजिलाधिकारी महोदय व नायब तहसीलदार महोदय द्वारा कंबल वितरित किए गए। कार्यक्रम में सम्बन्धित ग्रामों के ग्राम प्रधान राजेश कुमार, मीना देवी व क्षेत्रीय लेखपाल दीपक वर्मा व रणधीर कुमार उपस्थित रहे।