(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलिया कलां -खीरी मोहम्मदी नगर मेंअतिक्रमण करने वालों से सख्ती से निपटने का पुलिस प्रशासन उप जिलाधिकारी मोहम्मदी ने चलाया अभियान।सड़कों पर खड़े होने वाले चार पहिया वाहनों का भी काटा जाएगा चालान। पुलिस क्षेत्राधिकारी उपजिला अधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका से नालो पर अतिक्रमण करने वालों को चिन्हित करने के लिए दिए आदेश। अतिक्रमण से पूरी जनता को काफी परेशानी होती है इस परेशानी को दूर करने के लिए कल फिर चलेगा अतिक्रमण हटाओ अभियान।पोलों पर लगी होल्डिग बुलडोजर से हटायीं गईं।ठंड से बचने के लिए उप जिलाधिकारी ने अलाव का भी लिया सहारा।