(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलिया कलां -खीरी थाना क्षेत्र पलिया में पलिया -भीरा रोड पर चीनी मिल और रिलायंस पेट्रोल पंप के बीच में गन्ने से भरे ट्रक ने बाइक सवार को पीछे से टक्कर मार दी। बाइक सवार ट्रक के पिछले पहिए के नीचे आ गया और उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई ।जबकि उसकी पत्नी साधना उछलकर दूर जा गिरी वह बच गई ।बाइक सवार अरविंद कुमार यादव निवासी ग्राम कुकरा भीरा थाना क्षेत्र अपनी रिश्तेदारी में संपूर्णानगर क्षेत्र के गांव में गया था वहां से लौट रहा था लौटते समय यह दुर्घटना हो गई। बाइक चालक की मौत सुनकर उसके परिजन भी वहां पर जा पहुंचे और 1 घंटे तक रोड जाम रही मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी अरविंद कुमार यादव कोतवाल विवेक कुमार उपाध्याय एसडीएम पलिया भी वहां पर पहुंचे पुलिस और परिजनों के बीच काफी देर तक नोक झोक होती रही। काफी समझाने बुझाने के बाद पर जाम हट सका । एक घंटे तक रोड जाम होने के कारण दोनों और वाहनों की लंबी-लंबी लाइन लग गई। मृतक अरविंद कुमार का शव पीएम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है ।और समझा बुझा करके ही रास्ता चालू हो सका।