(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलिया कलां (खीरी)16 अगस्त को मकान मालिक की तीसरी मंजिल पर फांसी लगाकर हत्याकांड में अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन की अध्यक्ष आरती राय ने आरोप लगाया कि नाबालिग नौकरानी कंचन को रूपट्टों से बांधकर कुंडे में लटका दिया गया। यह आत्महत्या नहीं बरन हत्या ही प्रतीत होती है।कई कारण इस हत्या को स्पष्ट करते हैं नौकरानी काम करती थी तीसरी मंजिल पर कमरे में उसने आत्महत्या हत्या कर ली और घर वालों को पता नहीं लगा। जब पता लगा आत्महत्या कर ली तो लटक रहे शव को पुलिस के आने से पहले क्यों उतार लिया गया । क्षेत्र की महिलाओं और परिवारी जनों ने पुलिस थाने पर जुलूस के रूप में पहुंचकर निष्पक्ष न्याय की मांग करते हुए कहा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डॉक्टरों के पैनल ने बताया कि मौत फांसी लगाने से हुई और न रेप की पुष्टि हुई ।इस पर आरोप लगाया कि संपन्न परिवार के आरोपी हैं यह पैसे के लेनदेन से ही अपनी रिपोर्ट बदलवा सकते हैं।
अतः सही ढंग से निष्पक्ष न्याय के लिए दोबारा पोस्टमार्टम कराया जाए। उपजिलाधिकारी कार्तिकेय सिंह व क्षेत्राधिकारी पलिया आदित्य कुमार गौतम ने महिला संगठन की बात को मानते हुए डेड बॉडी को दुबारा पीएम के लिए लखीमपुर भेजवा दिया है।