(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलियाकलां-खीरी दिनांक 08.12.2023 को एसडीएम मोहम्मदी डॉ अवनीश कुमार  की अध्यक्षता में तहसील स्तरीय अंतर्विभागीय समन्वय बैठक आयोजित की गई । बैठक में पसगवां,मोहम्मदी के एमओआईसी, सीडीपीओ, पूर्ति निरीक्षक, शिक्षा विभाग के साथ साथ ब्लॉक मिशन मैनेजर, यूनिसेफ/डब्ल्यू.एच.ओ के ब्लॉक प्रतिनिधि भी मौजूद रहेइस बैठक में निम्नलिखित बिंदुओ चर्चा की गई।पल्स पोलियो अभियान/ग्राम स्वास्थ्य पोषण समिति के संबंध में

1. सघन पल्स पोलियो अभियान दिनाक 10/12/23 से18/12/23 तक चलाया जाएगा। 2. बूथ दिवस पर सभी बूथों पर ग्राम प्रधान उद्घाटन करेंगे।3.शिक्षा विभाग द्वारा सभीप्राथमिक/उच्च प्राथमिक 10/12/23 को प्रातः 8:00 बजे से सायं 4:00 बजे तक खोले जायेंगे। एवं जागरुकता रैली निकाली जाएगी ।बुलाबा टोली के मध्यम से 0-5 वर्ष के बच्चों को बुलाकर पोलियो की खुराक पिलाई जाए4. टीकाकरण से इंकार करने वाले बच्चों को समस्त ग्राम प्रधान,कोटेदार,आशा,आंगनवाड़ी और अन्य विभागों के सहयोग से टीका लगवाने के लिए सभी विभागों को सूचीवार निर्देश दिए।5. टीकाकरण से इंकार करने वाले क्षेत्र का प्रत्येक पर्यवेक्षक, बीआरटी अवश्य भ्रमण कर टीका लगवाएं।6. टीकाकरण में पर्याप्त लॉजिस्टिक की उपलब्धता सभी एमओआईसी सुनिश्चित करवाएं।

7. नवंबर माह में जहां जहां आंगनवाड़ी कार्यकर्ता बच्चों की वजन मशीन नही लेकर गई थी सीडीपीओ को निर्देशित किया कि प्रत्येक दशा में शत प्रतिशत वजन मशीन,इन्फेन्टोमीटर,स्टेडियोमीटर टीकाकरण सत्र पर लेकर जाए और कम वजन के बच्चो का वजन सुनिश्चित कराएं।8. विशेषकर ग्राम मूँड़ानिजाम/बौधीकलां मेंपर्यवेक्षक,बीआरटी,कोटेदार, प्रधान टीकाकरण सत्र पर शत प्रतिशत टीका लगवायें।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *