(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- खीरी लखीमपुर 17 अगस्त। भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम कानपुर (एलिम्को) द्वारा चिहिन्त दिव्यांगजन को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी 19 अगस्त को विलोबी मेमोरियल लखीमपुर (ब्लॉक – लखीमपुर 38, नकहा 319, बेहजम 93, फूलबेहड- 209, गोला 80, बिजुआ 146, बॉकेगंज 99 ) तथा 21 अगस्त को को ऊषा इवेन्ट गार्डेन निघासन (ब्लॉक निघासन – 308, पलिया 110, रमियाबेहड 144) मे दिव्यांगजन को कृत्रिम अंग/सहायक उपकरणो का वितरण होगा। उक्त जानकारी जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी अभय कुमार सागर ने दी।
उन्होंने बताया कि भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम कानपुर (एलिम्को) द्वारा आयोजित चिन्हांकन शिविर 22 फरवरी से 18 मार्च 2023 के मध्य ब्लॉक स्तर पर कृत्रिम अंग, सहायक उपकरण के लिए जिन दिव्यांगजन ने
पंजीकरण कराया और पर्ची प्राप्त की। ऐसे चिहिन्त दिव्यांगजन को कृत्रिम अंग, सहायक उपकरणो का वितरण होगा। जिला प्रसाशन ने दिव्यांगजन को ग्रामीण क्षेत्र से शिविर स्थल तक लाने-ले जाने हेतु बसो (लखीमपुर 20 एवं निघासन 15) का प्रबन्ध किया है। चिन्हित दिव्यांगजन से अपील की जाती है कि अपने क्षेत्र में जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध करायी। बसो से शिविर स्थल तक पर्ची सहित पहुचकर कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरणों का लाभ प्राप्त करे। यह बस प्रातः 07 बजे चिन्हित / प्रस्थान स्थल पर उपलब्ध रहेंगी।