(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- खीरी कोतवालीपरिसर में मनाया गया हैं अमृत महोत्सव आज 9 अगस्त को कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार मिश्रा ने कोतवाली परिसर में पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार आजादी का अमृत महोत्सव के समापन समारोह के अन्तर्गत “मेरी माटी” मेरा देश एवं “हर घर तिरंगा अभियान”का सम्पूर्ण देश में उत्सवों ढंग से हो रहे, आयोजन के सम्बन्ध में समस्त पुलिस कर्मियों “अमृत काल के पंचप्रण”की शपथ दिलाई। मौके पर कोतवाली प्रभारी सब इंस्पेक्टर हेड कांस्टेबल, महिला कांस्टेबल व सम्पूर्ण स्टाफ मौजूद रहा हैं।