(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- खीरी ‘भारत छोड़ो आन्दोलन’ की 80 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में ‘राष्ट्रीय कैडेट कोर’ की 26 उ० प्र० बटालियन लखीमपुर खीरी के निर्देशानुसार बलदेव वैदिक विद्यालय इण्टर कालेज पलिया कला में एनसीसी कैडेट्स के द्वारा जागरुकता रैली निकाली गयी तथा कुछ कैडेट्स में भाषणों के माध्यम से अपने विचारों को रखा। इस कार्यक्रम में बलदेव वैदिक विद्यालय इण्टर कालेज, श्रीरामलीला बालिका इण्टर कालेज, दि इण्डियन एकेडमी, गोल्डन फ्लावर सी.से.स्कूल, सेन्ट ऐन कालेज पलिया ने प्रतिभाग किया।
उपरोक्त कार्यक्रम का सफल संचालन बलदेव वैदिक विद्यालय इण्टर कालेज के द्वारा किया गया। सभी विद्यालयों से आये हुए कैडेट्स एवं एनसीसी ऑफिसर्स के लिए सूक्ष्म जलपान की व्यवस्था की गई।
कार्यक्रम का समापन प्रधानाचार्य डोरी लाल भार्गव जी ने ‘भारत छोड़ो आन्दोलन’ पर अपने विचार रखते हुए तथा दूसरे विद्यालयों से आये हुए कैडेट्स व एन सी सी आफिसर्स का आभार व्यक्त करते हुए किया।