पलिया कलां (खीरी)पलिया क्षेत्र के अंतर्गत अजीतनगर गांव से सूचना प्राप्त होने पर दुधवा टाइगर रिजर्व प्रभाग पलिया खीरी में दुधवा बाघ संरक्षण फाउंडेशन के अंतर्गत कार्यरत नाजरुन निशा अभिप्रेरक द्वारा एक इंडियन राक पाइथन का रेस्क्यू ऑपरेशन किया गया। सफलता पूर्वक रेस्क्यू ऑपरेशन के उपरांत अजगर को उसके प्राकृतिक वास स्थल में छोड़ दिया गया।