(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलिया लखीमपुर खीरी, 30 जनवरी। लोकतंत्र की जड़ों को मजबूत करने वाले विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान में जिन हाथों ने दिन-रात मेहनत की, उन्हें जिला प्रशासन ने दिल से सम्मान दिया। जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल की संवेदनशील पहल और घोषणा के क्रम में जिले की आठों विधान सभाओं से चयनित उत्कृष्ट बूथ लेवल ऑफिसरों (बीएलओ) को परिवार सहित दुधवा टाइगर रिजर्व की वीआईपी जंगल सफारी कराई गई।
डीएम की इस अभिनव पहल ने मेहनत और निष्ठा को केवल प्रशंसा तक सीमित नहीं रखा, बल्कि उसे अनुभव में बदल दिया। दुधवा की हरी-भरी वादियां, जंगल की नीरव शांति और वन्यजीवों की स्वाभाविक चहलकदमी के बीच बीएलओ ने अपने परिवार संग ऐसे पल जिए, जो शब्दों से परे हैं। कहीं वनराज की झलक, कहीं हिरणों की छलांग और कहीं प्रकृति की गोद में सुकून। इस अनुभव ने सभी को भावुक कर दिया। प्रशासन की ओर से वीआईपी सफारी और उत्तम भोजन की व्यवस्था ने इस यात्रा को और भी खास बना दिया।
इस अभिनव सम्मान कार्यक्रम में विधानसभा 137 पलिया, 138 निघासन, 139 गोला गोकर्णनाथ, 140 श्रीनगर, 141 धौरहरा, 142 लखीमपुर और 143 श्रीनगर क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बीएलओ शामिल रहे। प्रतिभागी बीएलओ ने कहा कि यह सम्मान उनके परिवारों के लिए भी गर्व का क्षण है और आगे और बेहतर कार्य करने की प्रेरणा देता है।
डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने कहा कि बीएलओ ने विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण में निष्ठा और समर्पण से काम किया। उनका सम्मान और प्रोत्साहन हमारा दायित्व है। परिवार संग दुधवा सफारी इसी भावना का प्रतीक है।
Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *