(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलिया कलां (खीरी) मितौली महोत्सव (मेला श्री धनुष यज्ञ) में पूर्व प्रधान संघ के अध्यक्ष स्वर्गीय फेरू लाल की स्मृति में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन एवं मुशायरे का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि कस्ता विधायक सौरभ सिंह सोनू ने फीता काटकर किया। मेला आयोजन मास्टर दिनेश कुमार, ग्राम प्रधान मितौली नीरज कश्यप ने मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथियों, कवियों का माल्यार्पण कर स्मृति चिन्ह देकर स्वागत अभिनंदन किया। कवि सम्मेलन में पधारे कवियों में हास्य कवि विकास बौखल रामनगर, नवल सुधांशू लखीमपुर, प्रख्यात मिश्र लखनऊ, बिहारी लाल अंबर लखनऊ, कवयित्री कृपा संगम सतना मध्य प्रदेश, शहर अंजुमन बाराबंकी, कवि अमित कैथवार ने अपनी स्वरचित कविताओं को सुना कर श्रोताओं को मंत्र मुक्त कर दिया।
Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *