पलिया कलां (खीरी) दिनांक 30.01.2026 को 39वी वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, पलिेया की सीमा चौकी गौरीफंटा के अंतर्गत संचालित चेक पोस्ट गौरीफंटा पर उत्तर प्रदेश पुलिस एवं 39वी वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल के साथ समन्वय बैठक की गयी, जिसमें 39वी वाहिनी स.सी.बल की तरफ से विजेयेंद्र कुमार, उप-कमांडेंट (प्रचालन) एवं श रवि कुमार सामोता (सहायक कमांडेंट), समवाय प्रभारी गौरीफंटा तथा उत्तर प्रदेश पुलिस की तरफ से किरण एस. (IG लखनऊ रेंज), संकल्प शर्मा (SP लखीमपुर खीरी), अमित कुमार राय (ADSP लखीमपुर खीरी), जितेंद्र परिहार (CO पलिया) उपस्थित रहे । बैठक के दौरान निम्नलिखित बिंदुओं जैसे व्यापार एवं पारगमन मार्ग गौरीफंटा के कामकाज के बारे में जानकारी, व्यापार एवं पारगमन मार्ग गौरिफंटा पर सशस्त्र सीमा बल के कर्मियों की कार्यप्रणाली, मानव तस्करी के मामलों और तस्करों द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली कार्यप्रणाली के बारे में चर्चा की गयी तथा उत्तर प्रदेश पुलिस और सशस्त्र सीमा बल के बीच बेहतर तालमेल के बारे में भी चर्चा की गयी । इसके उपरान्त महानिरीक्षक महोदय द्वारा आर्म्ड पुलिस फ़ोर्स नेपाल के अधिकारियों एवं कार्मिकों से भी मुलाक़ात की गई और एजेंसियों के बीच बेहतर तालमेल के बारे में बात की ।मीटिंग के अंत में सशस्त्र सीमा बल और उत्तर प्रदेश पुलिस के अधिकारियों के द्वारा एक-दूसरे का धन्यवाद व्यक्त करते हुए मीटिंग का समापन किया गया ।