(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलिया कलां (खीरी) गौतम बुद्ध इंटर कॉलेज, पलिया कलां-खीरी में 77वें गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का आयोजन विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक अशोक कुमार शुक्ला के कुशल दिशा निर्देशन में विक्रम शर्मा व श्रीमती पूजा गुप्ता , श्रीमती रजनी शर्मा एवं सुश्री इरम जहां के द्वारा प्रारंभ किया गया।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर विद्यालय में पधारे मुख्य अतिथि ओम प्रकाश ‘सुमन’ एवं विद्यालय संस्थापक आर. एस. कुशवाहा जी तथा समस्त अतिथियों की उपस्थिति में ध्वज फहराया गया तथा उसके पश्चात मां सरस्वती जी व तथागत भगवान बुद्ध के पूजन अर्चन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पलिया नगर के महान शिक्षाविद एवं वरिष्ठ पत्रकार माननीय ओम प्रकाश ‘सुमन’ एव विशिष्ट अतिथि के रूप में पलिया नगर के पूर्व चेयरमैन माननीय महमूद हुसैन के साथ ही पलिया नगर के वरिष्ठ पत्रकार एव हिन्दी प्रवक्ता(सेवानिवृत्त) राम चंद्र शुक्ल, पूर्व ब्लॉक प्रमुख गुरप्रीत सिंह जॉर्जी जी व वरिष्ठ अधिवक्ता राम चंद्र गौतम पत्रकार रमाशंकर एवं विद्यालय के संस्थापक व पूर्व विधायक पलिया आर. एस. कुशवाहा के साथ ही विद्यालय के निदेशक हिमांशु शुक्ला भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा मनमोहक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिस दौरान उनके प्रस्तुतीकरण पर सम्मानित अतिथियों द्वारा पुरस्कृत भी किया गया।
विद्यालय में पधारे हुए माननीय अतिथि जॉर्जी, अयूब खान व श्री शुक्ल तथा अन्य सभी अतिथियों के द्वारा गणतंत्र दिवस पर सभी बलिदानी वीरों के जीवन संघर्ष व संविधान सभा और उसकी प्रस्तावना पर प्रकाश डालते हुए सभी विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य हेतु सफलता का मूल मंत्र देते हुए दिशा निर्देश भी दिए व सभी को आशीर्वाद प्रदान किया व समस्त छात्र छात्राओं का उत्साहवर्धन भी किया।
इस अवसर पर माननीय संस्थापक महोदय के द्वारा विद्यालय में पधारे मुख्य अतिथि ओम प्रकाश ‘सुमन’ को स्मृति चिन्ह देकर धन्यवाद प्रकट किया गया।
विद्यालय के संस्थापक आर. एस. कुशवाहा द्वारा समस्त विद्यालय परिवार एवं समस्त छात्र छात्राओं को स्नेह आशीर्वाद प्रदान किया गया तथा विद्यालय के निदेशक हिमांशु शुक्ला के द्वारा सभी छात्र एवं छात्राओं को आशीर्वाद देते हुए उन्हें भविष्य की योजनाओं एवं उच्च शिक्षा हेतु संस्था द्वारा निघासन एवं लखनऊ में स्नातक शिक्षा एवं मेडिकल कोर्सेज के विषय में जानकारी दी गई।
इस समारोह के समापन पर विद्यालय के संस्थापक कुशवाहा के द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों को उपहार भेंट किए गए जिससे बच्चों के चेहरे खिल उठे , अंत में मिष्ठान वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। इस कार्यक्रम को समस्त विद्यालय स्टाफ ( सुरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, विजय पाल, सचिन गुप्ता, रविन्द्र मिश्रा, संतोष यादव, अवधेश अवस्थी, शिवलाल, दिलीप मिश्रा, श्रीमती मनप्रीत कौर, सुश्री शिवानी गुप्ता, सुश्री मनीषा श्रीवास्तव, श्रीमती नेहा नाग तथा अन्य समस्त स्टाफ) के प्रयास द्वारा सफलता पूर्वक संपन्न किया गया जिस हेतु विद्यालय निदेशक हिमांशु शुक्ला द्वारा सभी का आभार प्रकट किया गया।
Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *