पलिया कलां (खीरी ) बजाज हिंदुस्थान शुगर लिमिटेड चीनी मिल पलिया, गोला गोकर्णनाथ, खंभारखेडा में गणतंत्र दिवस के अवसर पर तीनों चीनी मिलों के यूनिट हेड ने ध्वजारोहण किया।
चीनी मिल के यूनिट हेड ने ध्वजारोहण के बाद स्वतंत्रता सेनानियों को नमन किया तथा क्षेत्रीय किसान भाइयों से चीनी मिल को साफ सुथरा गुणवत्ता युक्त गन्ना सप्लाई कर सहयोग देने की अपील की।
उन्होंने चीनी मिल मे कार्य करने वाले कर्मचारियों , अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप अपने आप को सुरक्षित रखते हुए अपने कर्तव्यों का पालन कर भी राष्ट्र हित मे सहयोग कर सकते हैं । अपने-अपने क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करके अपना व चीनी उद्योग का नाम रोशन करें।
इस अवसर पर बजाज पब्लिक स्कूल के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया ।
इस मौके पर यूनिट हेड गोला राकेश यादव, पलिया यूनिट हेड ओ पी चौहान, खंभारखेडा यूनिट हेड अवधेश कुमार गुप्ता ने ध्वजारोहण किया।इसके पश्चात मिष्ठान वितरण किया गया।