पलिया कलां (खीरी) प्रधान मुख्य वन संरक्षक वन्य जीव उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा दुधवा टाइगर रिजर्व प्रभाग पलिया खीरी का दो दिवसीय कार्यक्रम पूर्ण हुआ। इस अवसर पर प्रधान मुख्य वन संरक्षक वन्य जीव उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा दुधवा टाइगर रिजर्व प्रभाग पलिया खीरी के पर्यटन क्षेत्र में काम कर रहे नेचर गाइडों को वर्दी वितरित की गई तथा फ्रंटलाइन स्टाफ को जैकेट का वितरण किया गया। इसके उपरांत उनके द्वारा दुधवा टाइगर रिजर्व प्रभाग पलिया खीरी के अंतर्गत कराए गए विभिन्न राजकीय कार्य वाटर होल, ग्रासलैंड मैनेजमेंट इत्यादि का निरीक्षण किया गया। साथ ही वाटरहोलों के पास अर्थ बिर्गेड संस्था के सहयोग द्वारा सौर ऊर्जा से संचालित लगाए गए सोलर पंप का भी उद्घाटन किया गया। उनके द्वारा पर्यटन परिसर में मानव वन्य जीव संघर्ष से बचाव संबंधी जानकारी लेने के उपरांत अधिकारी एवं कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।