



(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलिया कलां (खीरी) लखीमपुर खीरी 25 जनवरी। खीरी में जिला, तहसील, बूथ स्तर पर उत्साह, उल्लास, उमंग से रविवार को “16वाँ राष्ट्रीय मतदाता दिवस” “My India, My Vote” with the tagline of Citizen at the Heart of Indian Democracy.” थीम पर मना। 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले नए मतदाताओं को मतदाता फोटो पहचान पत्र की सौगात मिली। बेहतरीन कामकाज वाले 48 बीएलओ, आठ सुपरवाइजर, डायट, उच्च शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा स्तर पर हुई मतदाता जागरूकता प्रतियोगिताओं के 29 विजेताओं को सम्मानित किया गया। विभिन्न प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले 11 दिव्यांग विजेताओं को सम्मानित किया गया, 17 वरिष्ठ नागरिक/मतदाताओं को माल्यार्पण एवं शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट में डीईओ/डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल की अध्यक्षता में 16वा राष्ट्रीय मतदाता दिवस का भव्य आयोजन हुआ, जिसका शुभारंभ डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल, सीडीओ अभिषेक कुमार ने एडीएम नरेंद्र बहादुर सिंह, एसडीएम अश्विनी कुमार सिंह, अर्चना ओझा, युगांतर त्रिपाठी के साथ किया। वर्ष में किये गए विभिन्न कार्यक्रम से संबंधित फोटोग्राफ एवं पेपर कैटिंग की प्रदर्शनी का फीताकाट कर शुभारंभ किया गया, कार्यक्रम की शुरुआत में एडीएम नरेंद्र बहादुर सिंह ने कार्यक्रम की आवश्यकता एवं प्रासंगिकता बताइ।
डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने मौजूद अधिकारियों, कर्मचारियों, नवीन मतदाताओं, स्कूली छात्र छात्राओं एवं आम नागरिकों को मतदाता जागरूकता शपथ दिलाई। डीएम ने कहा कि हमें मतदान के मूल्यवान अधिकार का हमेशा सम्मान करना चाहिए। मतदान का अधिकार कोई साधारण अधिकार नहीं है, इसके लिए दुनिया भर के लोगों ने काफी संघर्ष किया है। आजादी के बाद से हमारे संविधान ने बिना किसी भेदभाव के सभी नागरिकों को समान मतदान का अधिकार दिया है। इसके लिए हम अपने संविधान निर्माताओं के ऋणी हैं। उन्होंने पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं से पूरे उत्साह के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आग्रह किया और कहा कि युवा मतदान करके और अपने साथियों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करें।
सीडीओ अभिषेक कुमार ने युवाओं और नागरिकों को मताधिकार के प्रति जागरूक किया। मतदाता अधिकार का उपयोग करना हमारा कर्तव्य है। हमें संकल्प लेना चाहिए कि हमारे आसपास कोई मतदाता मतदान से वंचित न रहे। नए मतदाता बढ़-चढ़ कर मतदान में भाग लें और SIR प्रक्रिया में भी अवश्य प्रतिभाग करें। सभी से अपील की कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए मतदान करें और अपने अधिकार का जिम्मेदारीपूर्वक प्रयोग करें।
एडीएम नरेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस का मुख्य उद्देश्य मतदाताओं, विशेषकर नए मतदाताओं को जागरूक करना और मतदान में सक्रिय भागीदारी को प्रोत्साहित करना है।पहली बार मतदान करने वाले युवाओं की जिम्मेदारी है कि वे अपने मताधिकार का सही उपयोग करें और दूसरों को भी प्रेरित करें।
*बेहतर कामकाज वाले बीएलओ, सुपरवाइजर को डीएम ने किया पुरस्कृत*
डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल, सीडीओ अभिषेक कुमार और एडीएम नरेंद्र बहादुर सिंह ने विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र-142 लखीमपुर एवं 140-श्रीनगर (अ.जा.) के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 05-05 बीएलओ तथा 01-01 बीएलओ सुपरवाइजर को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही जनपद स्तर पर सभी विधान सभा क्षेत्रों में 01-01 सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले बीएलओ, जिन्हें पूर्व में जनपद द्वारा जंगल सफारी कराई गई थी, उन्हें भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान 85 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ मतदाताओं को शॉल एवं माला पहनाकर सम्मानित किया।
*18 वर्ष के युवा मतदाताओं के साथ विभिन्न प्रतियोगिता विजेताओं का हुआ सम्मान*
शपथ ग्रहण के पश्चात् 18 वर्ष के 10 नए मतदाताओं को मतदाता फोटो पहचान पत्र और फूल देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही स्लोगन, निबंध, गीत, ऑनलाइन और स्किट्स प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को शील्ड, प्रशस्ति पत्र और फूल देकर सम्मानित किया गया। दिव्यांगजनों के लिए आयोजित संगीत, कुर्सी दौड़, सामान्य ज्ञान और आर्ट प्रतियोगिता के विजेताओं को भी सम्मानित किया गया।
*इनकी रही मौजूदगी :*
इस अवसर पर सीडीओ अभिषेक कुमार, एडीएम/डिप्टी डीईओ नरेन्द्र बहादुर सिंह, एसडीएम सदर अश्विनी कुमार सिंह, अपर उपजिलाधिकारी सदर अर्चना ओझा, अतिरिक्त उपजिलाधिकारी युगान्तर त्रिपाठी, तहसीलदार मुकेश कुमार वर्मा, नायब तहसीलदार सुनील कुमार, डीआईओएस विनोद कुमार मिश्रा, कलेक्ट्रेट के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
