






(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलिया कलां (खीरी) लखीमपुर खीरी 24 जनवरी। जिला प्रशासन के तत्वावधान में शनिवार को राजकीय आईटीआई के ओपन ऑडिटोरियम में यूपी दिवस का भव्य आगाज हुआ, जहां एक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सभी का मनमोहा, वही सरकारी योजनाओं के संगम ने लाभार्थियों को कई सौगातें दी। कार्यक्रम का सफल आयोजन डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल के नेतृत्व में सीडीओ अभिषेक कुमार व उनकी पूरी टीम पीडी एसएन चौरसिया, डीडीओ गजेंद्र प्रताप सिंह, बीएसए प्रवीण तिवारी, डीपीआरओ विशाल सिंह आदि अफसरों ने किया।
शुक्रवार को मुख्य अतिथि राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग अध्यक्ष राजेश वर्मा ने विधायक योगेश वर्मा, जिलाध्यक्ष सुनील सिंह, डीसीबी अध्यक्ष विनीत मनार, जिपं अध्यक्ष प्रतिनिधि नरेंद्र सिंह, डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल, सीडीओ अभिषेक कुमार के साथ फीता काटकर, भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण, दीप जलाकर यूपी दिवस का विधिवत शुभारंभ किया।
जीजीआईसी की बालिका ने मां सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों की एक लंबी श्रंखला हुई। कार्यक्रम में सर्वप्रथम राजधानी लखनऊ में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम की लाइव स्ट्रीमिंग हुई, जिसमें सीएम योगी आदित्यनाथ और गृह मंत्री भारत सरकार अमित शाह के उद्बोधन को सुनकर पूरा ऑडिटोरियम तालियो की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।
मुख्य अतिथि राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग अध्यक्ष राजेश वर्मा ने कहा कि यूपी देश की प्रगति में अहम योगदान देने के साथ निरंतर समृद्धि की ओर बढ़ रहा। उन्होंने सभी जनपदवासियों को राज्य स्थापना दिवस की बधाई दी। उप्र आज भारत की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासत का केंद्र बिंदु बन रहा है। प्रदेश दुनिया में विशेष स्थान बना रहा है। उप्र अन्य प्रदेशों के लिए प्रेरणा स्रोत बनकर उभरा है, जहां सीएम योगी आदित्यनाथ ने सुखमय और सुरक्षित वातावरण सृजित किया है। गौरव की बात है कि हम यूपी के नागरिक हैं।
उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने न केवल सभी की जरूरतें पूरी की बल्कि जीवन जीने की सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई। आज समृद्धता के क्षेत्र में यूपी का अलग स्थान है। बीते वर्षों में प्रदेश ने प्रगति की एक नई गाथा लिखी है, जिसमें राज्य सरकार के साथ जनता-जनार्दन ने भी बढ़-चढ़कर भागीदारी की है। आज यूपी में लोग पूंजी निवेश के लिए बड़े पैमाने पर आ रहे हैं। कानून व्यवस्था पूरी तरह से नियंत्रण में है। आज यहां बहुत से स्टाल लगाए गए, जो जिले की प्रगति को दर्शाते है। डीएम के कुशल नेतृत्व में अफसरो ने अच्छा आयोजन किया है। जो लोग आएंगे वह निश्चित रूप से अच्छी प्रेरणा लेकर यूपी के विकास में योगदान करेंगे।
डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने मौजूद लोगों को यूपी दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने आवाहन किया कि यूपी दिवस पर आयोजित कार्यक्रमों का आनंद लें, सरकारी योजनाओं से जुड़ी हर छोटी-बड़ी जानकारी प्राप्त करें, जो नागरिकों के लिए वरदान साबित होगी।कार्यक्रम के अंत में सीडीओ अभिषेक कुमार ने अतिथियों के प्रति आभार ज्ञापित करते हुए मौजूद लोगों को यूपी दिवस की शुभकामनाएं दी।
*आयोग अध्यक्ष ने विधायक संग देखी सरकारी योजनाओं की प्रदर्शनी, स्टालों का अवलोकन, सराहा*
राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग अध्यक्ष राजेश वर्मा ने विधायक योगेश वर्मा, जिलाध्यक्ष सुनील सिंह, डीएम, सीडीओ के साथ यूपी दिवस पर लगी प्रदर्शनी एवं स्टालों का अवलोकन किया। स्टालों पर मौजूद अफसरों, कर्मचारियों से योजना से जुड़ी जरूरी जानकारी ली। ओडीओपी प्रदर्शनी, महिला एवं बाल कल्याण विभाग की मिशन शक्ति पर आधारित प्रदर्शनी, चिकित्सा एवं परिवार कल्याण, आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक, दिव्यांगजन, अल्पसंख्यक, कृषि, गन्ना, कृषि रक्षा, उद्यान, माध्यमिक शिक्षा, बेसिक शिक्षा, पर्यटन, खाद एवं रसद, श्रम, पंचायती राज, ग्राम्य विकास, सहकारिता, ग्राम उद्योग, उद्योग, स्वयं सहायता समूह, मनरेगा सहित करीब 50 स्टाल लगाए गए।
*आयोग अध्यक्ष ने विधायक संग दिव्यांगों को दी ट्राई साइकिल की सौगात, खिले चेहरे*
*शिशुओं का अन्नप्राशन, गर्भवती महिलाओं की हुई गोदभराई*
राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग अध्यक्ष राजेश वर्मा ने विधायक योगेश वर्मा, डीएम, सीडीओ के साथ बड़ी संख्या में दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल वितरित की। इस दौरान उन्होंने दिव्यांगों का कुशलक्षेम भी जाना। इसके बाद 05 गर्भवती एवं धात्री महिलाओं की गोदभराई संस्कार एवं पांच शिशुओ को गोद में लेकर खीर खिलाकर अन्नप्राशन कराया। इस दौरान उन्होंने नन्हे शिशुओं को दुलार भी किया।
आयोग अध्यक्ष राजेश वर्मा ने 266 स्वयं सहायता समूहों को 4 करोड़ रुपये के सीसीएल का प्रतीकात्मक चेक प्रदान किया तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाली 10 समूहों की महिलाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इसके साथ ही पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा संचालित ओ-लेवल एवं सीसीसी कंप्यूटर प्रशिक्षण योजना के अंतर्गत 10 प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए। वहीं सीएम आवास योजना (ग्रामीण) के तहत 05 लाभार्थियों को स्वीकृति प्रमाण पत्र तथा आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 5 लाभार्थियों को आयुष्मान गोल्डन कार्ड प्रदान किए गए।
*रंगोली में उकेरे उप्र के विविध स्वरूप, रही आकर्षण का केंद्र*
कार्यक्रम में बेसिक शिक्षा की शिक्षिकाओं के दल ने रंगोली में उप्र के विविध विशेषताओं को रेखांकित किया। इसमें महाकुंभ,अयोध्या राम मंदिर, दुधवा राष्ट्रीय उद्यान, निपुण भारत, राष्ट्रीय पुष्प और प्रदेश का लोगो दर्शाया गया है। इस रंगोली को टीचर ज्योति श्रीवास्तव, शैलप्रिया श्रीवास्तव, रुखसार, स्वेता अवस्थी, शिखा सिंह, फराह ने संयुक्त रूप से तैयार किया, जो आकर्षण का केंद्र बनी रही।
*इनकी रही मौजूदगी* :
सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता, पीडी एसएन चौरसिया, डीसी (एनआरएलएम/मनरेगा), डीपीआरओ विशाल सिंह, बीएसए प्रवीण तिवारी सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी।
