पलिया कलां (खीरी) दिनांक 23.01.2026 को माधब चन्द्र घोष, द्वितीय कमान अधिकारी (कार्यवाहक कमांडेंट), 39वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, पलिया के निर्देशानुसार वाहिनी मुख्यालय में बसंत पंचमी का पर्व श्रद्धा एवं उल्लास के साथ मनाया गया । इस अवसर पर वाहिनी के समस्त संदीक्षा सदस्यों द्वारा वाहिनी प्रांगण में स्थित मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना की गई । पूजा कार्यक्रम के दौरान ज्ञान, विद्या एवं कला की देवी मां सरस्वती की आराधना की गई तथा सभी ने देश, बल एवं समाज के कल्याण की कामना की । कार्यक्रम में वाहिनी में संचालित केन्द्रीय विद्यालय के छात्र-छात्राएं एवं अध्यापकगण भी उपस्थित रहे । छात्रों ने पूरे उत्साह एवं अनुशासन के साथ कार्यक्रम में भाग लिया, जिससे वातावरण और भी भक्तिमय एवं प्रेरणादायी बन गया । बसंत पंचमी के इस पावन अवसर पर वाहिनी परिसर में सौहार्द, अनुशासन एवं सांस्कृतिक एकता का सुंदर दृश्य देखने को मिला ।