


(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलिया कलॉ (लखीमपुर खीरी)
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 के अनर्तगत शासन के निर्देशानुसार आज दिनाँक 21/01/2026 को राजकीय महाविद्यालय पलिया कलां खीरी में प्राचार्य डा० सूर्यप्रकाश शुक्ल की अध्यक्षता एवं नोडल अधिकारी डा० वसीम खान के निर्देशन में यातायात नियमो के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से सडक सुरक्षा सम्बन्धी संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
जिसके मुख्य अतिथि क्षेत्राधिकारी, पलिया कलां-खीरी जितेन्द्र सिंह परिहार रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में पलिया कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक पकज त्रिपाठी एव पलिया स्थित महिला थाना अध्यक्ष श्रीमती सुनीता कुशवाहा मंच पर विराजमान रही। मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन के द्वारा छात्र/छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करते हुए यातायात संकेत आदि के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला। महिला थानाध्यक्ष श्रीमती सुनीता कुशवाहा ने सड़क सुरक्षा सबन्धी अपनी गम्भीर विचारो से छात्र/छात्राओ का मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के सड़क सुरक्षा नोडल अधिकारी डा० वसीम खान ने किया अन्त में महाविद्यालय के प्राचार्य डा० सूर्यप्रकाश शुक्ल ने आये हुए मंचासीन सभी अतिथियो के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ सहायक विश्राम, कनिष्ठ सहायक आकर्ष विश्वकर्मा अजय कुमार यादव अशोक, धोखे राम, परविन्दर राना के साथ साथ भारी संख्या में छात्र/छात्राएं उपस्थित रहे।
