

(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलिया कलां (खीरी) सड़क सुरक्षा माह के अवसर पर युवराज दत्त महाविद्यालय में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूकता*
सड़क सुरक्षा माह के अवसर पर युवराज दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस)के छात्र–छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थियों ने यातायात नियमों के पालन, सड़क पर सुरक्षित व्यवहार तथा सड़क दुर्घटनाओं से बचाव के प्रति जन-जागरूकता फैलाने का सराहनीय प्रयास किया।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रभारी डॉ. सौरभ वर्मा ने कहा कि थोड़ी सी सावधानी और नियमों का पालन अनेक अनमोल जीवनों की रक्षा कर सकता है।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. हेमंत पाल ने अपने वक्तव्य में कहा कि “सड़क सुरक्षा केवल कानून का विषय नहीं, बल्कि सामाजिक उत्तरदायित्व है। जब युवा वर्ग यातायात नियमों के प्रति सजग होगा, तभी सुरक्षित समाज की स्थापना संभव है।” उन्होंने एनएसएस के छात्र–छात्राओं के इस प्रयास की प्रशंसा की।
इस अवसर पर प्रो. नीलम त्रिवेदी, प्रो. विशाल द्विवेदी, प्रो. मनोज मिश्रा, प्रो. सत्यनाम, प्रो. संजय कुमार, प्रो. सुभाष चंद्रा, प्रो. नूतन सिंह, डॉ. अमित सिंह, डॉ. रचित कुमार, डॉ. श्वेतांक भारद्वाज, डॉ. अजय कुमार, श्री धर्म नारायण एवं श्री योगेश दुबे उपस्थित रहे।
नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि हेलमेट और सीट बेल्ट का प्रयोग, निर्धारित गति सीमा का पालन तथा यातायात नियमों के प्रति सजगता ही सुरक्षित जीवन का आधार है।
