
(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलिया कलां (खीरी)दिनांक 20.01.2026 को माननीय जनपद न्यायाधीश /अध्यक्ष महोदय शिवकुमार सिंह की अध्यक्षता में मध्यस्थता अभियान की बैठक आयोजित की गई । इस दौरान उन्होंने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में 1 जनवरी 2026 से 31 मार्च 2026 तक मध्यस्थता अभियान संचालित किया जा रहा है जिसके अंतर्गत ऐसे सभी वादों का चयन किया जाएगा जिनका निस्तारण सुलह समझौते के माध्यम से किया जा सकता है। इस अवधि में न्यायालय द्वारा चिन्हित किए गए मामलों को मध्यस्थता केंद्र भेजा जाए उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत वैवाहिक वाद, दुर्घटना दावे के मामले, घरेलू हिंसा, चेक बाउंस, वाणिज्य विभाग सेवा विवाद, उपभोक्ता विवाद, ऋण वसूली, संपति के बंटवारे, बेदखकली, भूमि अधिग्रहण और अन्य उपयुक्त दीवानी मामलों को सुलह समझौते के आधार पर निस्तारित किया जा जाएगा, बैठक में उपस्थित समस्त सभी न्यायिक अधिकारीगण को मध्यस्थता अभियान 2.0 के लिए चिन्हित वादों व रेफरल वादों के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि समस्त न्यायिक अधिकारी अधिक से अधिक वादों को चिन्हित कर मीडिएशन सेंटर को प्रेषित करना सुनिश्चित करे जिससे कि मध्यस्थता अभियान 2.0 को सफल बनाया जा सके ।
