पलिया कलां (खीरी)संपूर्णानगर, खीरी में नशामुक्ति विराट दंगल में देश के कोने कोने से आए हुए पहलवानों एवं दंगल आयोजकों को संपूर्णानगर रत्न से सम्मानित पर्यावरणप्रेमी एवं समाजसेवी डा आई ए ख़ान ने सम्मानित किया। तथा उन्होंने कहा कि संपूर्णानगर में एक स्थाई अखाड़े की ज़रूरत है। जिससे कि क्षेत्र के युवा नशे से दूर होकर खेल की तरफ़ अपनी रुचि दिखाएं तथा डा ख़ान ने दंगल आयोजकों समाजसेवी राजन यादव एवं अजित मौर्य से कहा कि अखाड़ा बनाने के लिए हर संभव मदद के लिए हमेशा तैयार हैं।
जल्द ही डा ख़ान, राजन यादव, अजीत मौर्य आदि लोग मिलकर स्थाई अखाड़े के लिए लोगों का समर्थन हासिल कर ज्ञापन देंगे।
इस मौके पर सम्मानित होने वाले पहलवान राहुल पांडे – हरियाणा, बाबा लाडी – हिमांचल प्रदेश, विवेक फौजी – हिमाचल प्रदेश, मोनू पहलवान – हरियाणा, बादल पहलवान – सहारनपुर तथा दंगल आयोजक समाजसेवी राजन यादव और अजित मौर्य सम्मानित हुए
डा ख़ान ने ये भी कहा कि नशा सिर्फ व्यक्ति विशेष का ही नहीं बल्कि पूरे समाज का नाश करता है ।सम्पूर्ण नगर में अखाड़े नवजवानों को एक नई स्वस्थ दिशा की ओर अग्रेषित करेगी।