पलिया कलां (खीरी)थाना–पलिया जनपद–खीरी थाना पलिया क्षेत्र में सड़क यातायात नियमों के उल्लंघन पर थानाध्यक्ष पलिया के निर्देशन में पलिया पुलिस टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए,बिना नंबर प्लेट व पटाखा युक्त मॉडिफाइड साइलेंसर वाली–05 बुलेट मोटरसाइकिलों को पलिया पुलिस टीम द्वारा एमवी एक्ट की धारा–207 के अंतर्गत सीज किया गया। अभी मोडिफाइड साइलेंसर वाली कुछ मोटरसाइकिल नगर में लोगों को भयभीत करती हुई दौड़ती दिखाई पड़ती है। पुलिस सक्रिय है और अनुमान है कि यह लोग भी जल्दी ही पकड़ में आएंगे।