
(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलिया कलां (खीरी)राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 के अनर्तगत शासन के निर्देशानुसार आज 13/01/2026 को राजकीय महाविद्यालय पलिया कलॉ खीरी में रोड सेफ्टी क्लब के माध्यम से महाविद्यालय परिसर में प्रवेश के समय विद्यार्थियो, अभिभावको एवं शिक्षको की हेलमेट एवं ड्राइविंग लाइसेन्स की जाँच कर उन्हें सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। प्राचार्य डा० सूर्यप्रकाश शुक्ल ने छात्र/छात्राओ को हेलमेट एवं ड्राइविंग लाइसेन्स के साथ वाहन चलाने हेतु जागरूक करते हुए कहा कि हेलमेट एवं ड्राइविंग लाइसेन्स के उपयोग से सड़क दुर्घटनाओं में कमी आयेगी। अतः सभी को हेलमेट लगाकर ड्राइविंग लाइसेन्स के साथ ही वाहन चलाना चाहिए। कार्यक्रम में नोडल अधिकारी डा० वसीम खान, विश्राम, आकर्ष विश्वकर्मा, अजय, अशोक धोखेराम, परविन्दर राना उपस्थित रहे।
