(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलिया कलां (खीरी) लखीमपुर खीरी, 12 जनवरी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, प्रयागराज की सहायक अध्यापक प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी (पुरुष/महिला) प्रारंभिक परीक्षा-2025 को लेकर जनपद में प्रशासन ने कमर कस ली है। 17 जनवरी को प्रस्तावित परीक्षा को नकलविहीन, पारदर्शी और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है।

इसी क्रम में सोमवार को गुरु नानक इंटर कॉलेज में एडीएम (न्यायिक) अनिल कुमार रस्तोगी की अध्यक्षता में दो सत्रों में करीब 550 कक्ष निरीक्षकों को विशेष प्रशिक्षण दिया गया।प्रशिक्षण में परीक्षा की पारदर्शिता, अनुशासन और निष्पक्षता पर खास जोर रहा।

एडीएम (न्यायिक) अनिल कुमार रस्तोगी ने कहा कि परीक्षा की गाइडलाइन को अच्छी तरह पढ़ें ताकि किसी भी प्रकार की त्रुटि की संभावना शून्य रहे। 17 जनवरी को परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी। पहली पाली प्रातः 9 से 11 बजे तथा दूसरी पाली अपरान्ह 3 से 5 बजे तक चलेगी। परीक्षा के लिए जनपद में कुल 25 केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें पहली पाली में 14 और दूसरी पाली में 11 परीक्षा केंद्र पर परीक्षा आयोजित होगी, जिसमें प्रथम पाली में 5472 और द्वितीय पाली 4608 कुल 10,080 अभ्यर्थी शामिल होंगे।

*समन्वयी पर्यवेक्षक व डीआईओएस ने परीक्षा की समझाईं तकनीकी बारीकियां*
परीक्षा संचालन से जुड़े हर पहलू को स्पष्ट करते हुए आयोग द्वारा नामित समन्वयी पर्यवेक्षक अजित कटियार एवं डीआईओएस विनोद कुमार मिश्र ने परीक्षा की रूपरेखा, समय-सारणी और आयोग के निर्देशों की जानकारी दी। उन्होंने परीक्षा में उनके उत्तरदायित्व बताते हुए आयोग के निर्देशों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने परीक्षा से जुड़ी तकनीकी बारीकियां और प्रक्रिया संबंधी दिशा-निर्देश समझाए। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों के प्रश्नों का सटीक और सारगर्भित उत्तर देकर उनकी शंकाओं का समाधान किया।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *