(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलिया कलां ( खीरी)लखीमपुर खीरी 10 जनवरी, जिले ने फिर साबित कर दिया कि काम करने का अंदाज़ अलग हो तो परिणाम भी शानदार आते हैं। मुख्यमंत्री डैशबोर्ड की दिसंबर माह की रैंकिंग में उत्तर प्रदेश में दूसरा स्थान और आईजीआरएस में सितंबर से लगातार चार महीने लखनऊ मंडल में पहला स्थान हासिल कर जिला प्रशासन ने अपने कामकाज की धार दिखा दी। डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल के नेतृत्व में यह साफ हो गया है कि यहां योजनाएं सिर्फ कागज़ों में नहीं, जमीनी हकीकत में बदलती हैं और शिकायतें भी फाइलों में नहीं, बल्कि तुरंत समाधान बनकर जनता तक पहुंचती हैं। यानि, काम का असर दिखता है और सेवा समय पर हाथ लगती है।

सीएम डैशबोर्ड की रैंकिंग के आंकड़ों के अनुसार जिले ने आधारभूत विकास, जनकल्याणकारी योजनाओं और सरकारी परियोजनाओं के क्रियान्वयन में प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया। राजस्व विभाग ने भी बेहतर प्रदर्शन कर राज्यभर में दूसरा स्थान प्राप्त कर मिसाल कायम की है।

वही आईजीआरएस रैंकिंग में चार महीने की लगातार हैट्रिक ने दिखा दिया कि खीरी प्रशासनिक कार्यकुशलता का परचम फहराने वाला जिला है। आईजीआरएस पोर्टल पर दर्ज शिकायतों का समयबद्ध और संतोषजनक निस्तारण, जनसुनवाई और ऑनलाइन फीडबैक की कड़ी निगरानी ने खीरी को लखनऊ मंडल में अव्वल बना दिया।

*डीएम बोलीं, जनता का विश्वास और टीम की मेहनत का परिणाम है जिले का प्रदेश में शानदार प्रदर्शन*
डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने कहा कि वर्ष 2025 के अंत में दिसंबर माह में सीएम डैशबोर्ड और आईजीआरएस की रैंकिंग में जनपद लखीमपुर खीरी ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। मा.मुख्यमंत्री जी के विजन के अनुरूप योजनाओं और विकास कार्यक्रमों को जन-जन तक पहुंचाया, वर्ष 2026 में भी यह क्रम अनवरत जारी रहेगा।

डीएम ने कहा कि जनता की शिकायतों का प्रभावी और संवेदनशील निस्तारण हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। यह उपलब्धि जिले की पूरी प्रशासनिक टीम की सामूहिक मेहनत और जनता के भरोसे का परिणाम है। हमने यह साबित किया है कि जब टीमवर्क और ईमानदारी साथ हो, तो हर लक्ष्य संभव है। कहा कि सीडीओ, दोनों एडीएम, सभी एसडीएम और जिला स्तरीय अधिकारियों के बीच निरंतर समन्वय बैठकों, विभागवार समीक्षा और डैशबोर्ड मॉनीटरिंग ने सफलता की मजबूत नींव रखी है। प्रत्येक विभाग को शून्य लंबित शिकायत का लक्ष्य सौंपा गया था, जिस पर लगातार फॉलोअप ने अद्भुत परिणाम दिए हैं।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *