पलिया कलां (खीरी) मानव सेवा ही ईश्वर की सच्ची सेवा है इस उक्ति को चरितार्थ करती हुई पलिया नगर की प्रसिद्ध सामाजिक संस्था यथार्थ सेवा समिति ने गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी भयंकर ठंड में शीत लहर के प्रकोप के चलते सामाजिक दायित्वों को पूरा करने के अपने छोटे से प्रयास में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए सड़क किनारे खुले आसमान के नीचे रहने वाले ,स्टेशन पर रात गुजारने वाले , कुछ ठेलिया और रिक्शा चालकों तथा अन्य जरूरतमंदों को स्थानीय सहकारी गन्ना विकास समिति परिसर
में कंबलों का वितरण किया।
समिति अध्यक्ष बीना गुप्ता एवं महामंत्री दीपशिखा गुप्ता ने संस्था के पदाधिकारियों और सदस्यों के साथ मिलकर जरूरतमंदों को थोड़ी राहत प्रदान करने के उद्देश्य से कंबल वितरित किए जिन्हें पाकर लाभार्थियों के ठंड से ठिठुरते चेहरों पर मुस्कान खिल उठी।
अध्यक्ष बीना गुप्ता ने कहा
कि हमारी संस्था अपने ध्येय वाक्य मानव सेवा सर्वोपरि है चाहे वह सामाजिक दायित्वों को पूरा करना हो या कहीं भी किसी जरूरतमंद की सहायता इसी को अपना लक्ष्य मानकर हर संभव प्रयास करने से पीछे कभी नहीं हटेगी ।
महामंत्री दीपशिखा गुप्ता ने इस प्रयास को सफल बनाने में सबका धन्यवाद किया और कहा कि हम आशा करते हैं कि भविष्य में भी नगर के शुभाकांक्षियों के सहयोग से यथार्थ सेवा समिति अपने मानवीय प्रयासों को फलीभूत कर सकेगी।
इस अवसर पर गन्ना विकास समिति के अध्यक्ष अभिषेक अवस्थी, इंदिरा नगर कॉलोनी के सभासद डॉ. रविंदर सिंह के साथ ही समिति की मुख्य संरक्षिका हरदीप कौर मांगट,सुषमा शर्मा, कुमुद महिंद्रा ,जयंती बरनवाल अभिलाषा अग्रवाल, उर्मिला शुक्ला, पूनम सुनील, पूनम नीरज, मोना मल्होत्रा,नीलम ,शशि,पुष्पा , बीना भावना
डॉ. दीपिका, पूजा जायसवाल, निक्की वर्मा, पुष्पा अग्रवाल, नीतू बंसल सहित नगर के सम्मानित पत्रकारगण उपस्थित रहे।