पलिया कलां (खीरी) दुधवा टाइगर रिजर्व प्रभाग पलिया-खीरी की दक्षिण सोनारीपुर रेंज में कार्यरत विजयपाल वन्य जीव रक्षक का वन दरोगा के पद पर पदोन्नति उपरांत जगदीश आर उपनिदेशक दुधवा टाइगर रिजर्व प्रभाग पलिया-खीरी द्वारा वैज लगाकर सम्मानित किया किया गया तथा उनको उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।