(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलिया कलां (खीरी) लखीमपुर के भारत नेपाल बार्डर पर पलिया के चन्दन चौकी में गत वर्षों की भांति होने वाले विराट हिंदू थारू जन जाति सम्मेलन का उद्घाटन विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय अधिकारी प्रमुख समाज सेवी आचार्य संजय मिश्रा की`उपस्थिति में प्रदेश सरकार के मंत्री राजेश्वर सिंह वा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक ओम पाल जी ने समापन सत्र में अपने विचार रखे राजेश्वर सिंह ने कहा आप सब हिंदुत्व की रक्षा के हर समय तैयार रहो हमारी जरूरत पर हम आप के साथ है वरिष्ठ प्रचारक ओमपाल जी ने कहा हर परिवार को साम को एकबार साथ बैठ कर भोजन करना चाहिए आप सभी महाराणा प्रताप के सभी वंशज हो से राम जी भी आप से मिलने जंगल जंगल घूमे थे आप सभी की जिम्मेदारी है सीमा सुरक्षित रहे आप सभी के प्रयास से 20 परिवार आज ईसाई जो बहकावे में आकर हो गए उन की पुनः घर वापसी पर आचार्य संजय मिश्रा श्री धाम अयोध्या का उन सभी को प्रसाद दिया भविष्य में शीघ्र 59 परिवार जल्द घर वापसी करेंगे । कार्यक्रम का संचालन एकल अभियान के क्षेत्र संगठन मंत्री ओमप्रकाश ने किया कार्यक्रम में दीप प्रज्वलित कर भगवान श्री राम के चित्र पर माल्यार्पण कर किया । आचार्य संजय मिश्रा ने कहा संत जीवन कठिन है आप लोग भारत सीमा के सजग प्रहरी है हमारी आप की जिम्मेदारी है कोई गाय निराश्रित ना रहे कोई हिंदू परिवार भूखा ना रहे । इस से पहले 20 परिवारों को रोजगार एकल अभियान और आचार्य संजय मिश्रा ने कराया है । हिंदुत्व को बचाने के लिए सभी सनातनियों को एक होना होगा हम सब लव जेहाद करने वालो को पास में टिकने ना दे उनको जमीन ना दे आज आप की जमीन ले रहे कल बेटी लेंगे आने वाले दिनों में बांग्लादेश जैसी स्थिति पैदा करेंगे इस्लाम में कोई भाई बहन का रिश्ता नहीं होता हर इस्लाम को मानने वाला जेहादी ही निकल रहा जहा जहां इस्लाम बढ़ा और हिंदू घटा वही हिंदू काटा जा रहा ।बजरंग दल के प्रांत सह संयोजक महेंद्र पांडे ने कहा सभी संत जो हिंदू धर्म से कटा है उसे संगठित कर वापस लाए और मुस्लिम घुसपैठियों को बाहर निकाले । देश तभी बचेगा थारू महाराणा प्रताप के वंशज है जिन्होंने देश के लिए बहुत संघर्ष किया। इस अवसर पर ज्ञानस्वरूप शुक्ला , देव जुनेजा , आचार्य संजय मिश्र , ओमप्रकाश , डॉ ओंकार भारद्वाज , बलजीत सिंह आर एस एस डा विपुल सिंह डॉ अजय सिंह , बाबा बृजबिहारी दास ब्रज मोहन , संदीप मिश्रा , उत्कर्ष , इंद्रपाल , अटल , देव जुनेजा , रमाकांत शुक्ला , रामसागर , अनिल , आदि हजारों संतो उपस्थित रहे सभी ने संकल्प लिए एक भी धर्मांतरण नहीं होने देंगे।संत सम्मेलन में गुरुगोविंद से तेगबहादुर वा गुरु पुत्रों को याद किया गया। दूर दूर से आए संतो ने संबोधित किया।
Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *