पलिया कलां (खीरी) महामना पंडित मदन मोहन मालवीय, भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई एवं प्रभु ईसा मसीह के जन्म जयंती के उपलक्ष में बलदेव वैदिक इंटर कॉलेज पलिया खेलकूद प्रतियोगिताओं के समापन समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि से नि उच्च न्यायालय की खंडपीठ लखनऊके मुख्य जज ए आर मसूदी के आगमन पर विद्यालय प्रबंधन ने उनका जोरदार स्वागत किया बुके भेंट की । उन्होंने तीनों महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का प्रारंभ किया। बलदेव वैदिक इंटर कॉलेज में दिनांक 24 एवं 25 दिसंबर को एथलेटिक्स खेलकूद जिसमें 100 मीटर एवं 1500 मी दौड़, रस्सा कसी, कबड्डी, चक्का एवं भाला फेंक तथा म्यूजिकल चेयर करवाए गए। रामलीला बालिका इंटर कॉलेज पलिया, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज पलिया, जिला पंचायत इंटर कॉलेज पलिया, गौतम बुद्ध पब्लिक इंटर कॉलेज पलिया प्रतिभागी रहे तथा मेजबान बलदेव वैदिक इंटर कॉलेज के लगभग 200 छात्र- छात्राओं ने प्रतिभाग किया। विजयी छात्र छात्राओं को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इलाहाबाद हाईकोर्ट लखनऊ खंडपीठ लखनऊ के से नि वरिष्ठ न्यायाधीश ए आर मसूदी के द्वारा मेडल व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गये इस अवसर पर प्रतिभागी विद्यालयों में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के प्रबंधक रामबचन तिवारी, प्रधानाचार्य राम प्रताप सिंह ,श्रीरामलीला बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉक्टर निर्मला सिंह सहित प्रबंधक, प्रधानाचार्य एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम में प्रदीप मैनरो अध्यक्ष बार एसोसिएशन पलिया, श्याम आनंद , दीपक तलवार, पूर्व डिप्टी एसपी बालक राम, थाना अध्यक्ष पलिया पंकज त्रिपाठी ,डॉक्टर ए के अवस्थी ,डॉक्टर अरविंद आर्या बुंन्दू मियां , बलदेव वैदिक इंटर कॉलेज के प्रबंधक गोविंद गर्ग, उप प्रबंधक राजेश भारतीय, दिनेश गुप्ता, वरिष्ठ पत्रकार एवं साहित्यकार ओम प्रकाश सुमन सहित तमाम पत्रकार बंधु एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन नफीस अंसारी/ मेहर चंद अरोड़ा ने किया । खेलकूद प्रतियोगिताओं का संचालन गोरखनाथ पीटीआई ने किया । सभी विजेताओं और अतिथि गणों को मुख्य अतिथि हाई कोर्ट खंडपीठ लखनऊ के से नि मुख्य जज ए आर मसूदी ने सम्मानित किया।।
विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं का विवरण इस प्रकार है।100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता (जूनियर बालक वर्ग ) में विनीत कुमार बलदेव वैदिक इंटर कॉलेज प्रथम, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज द्वितीय, सूरज कुमार बलदेव वैदिक तृतीय स्थान पर रहे। 100 मी दौड़ (बालक सीनियर वर्ग) में सिद्धार्थ बलदेव वैदिक इंटर कॉलेज प्रथम, सचिन बलदेव वैदिक इंटर कॉलेज द्वितीय स्थान पर, शगुन यादव सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज तृतीय स्थान पर रहे।
1500 मीटर दौड़ जूनियर बालक वर्क में आदित्य कुमार बलदेव वैदिक इंटर कॉलेज प्रथम, अरुण कुमार बलदेव वैदिक इंटर कॉलेज द्वितीय स्थानपर अतुल कुमार सरस्वती विद्या मंदिर कॉलेज तृतीय स्थान पर रहे। 1500 मी ,(सीनियर बालक वर्ग )में छवन दीप बलदेव वैदिक इंटर कॉलेज प्रथम स्थान पर ,आदित्य बलदेव भाई जी इंटर कॉलेज द्वितीय स्थान पर ,निशांत प्रजापति गौतम बुद्ध इंटर कॉलेज तृतीय स्थान पर रहे। 1500 मीटर दौड़ (सीनियर बालिका वर्ग)मुहानी रामलीला बालिका इंटर कॉलेज प्रथम स्थानपर, ममता बलदेव वैदिक इंटर कॉलेज द्वितीय स्थान, रौनक वर्मा बलदेव वैदिक इंटर कॉलेज तृतीय स्थान पर रही।
गोला फेक प्रतियोगिता ( बालिका वर्ग सीनियर) प्रथम स्थान मुस्कान बलदेव वैदिक इंटर कॉलेज, द्वितीय स्थान पर रेखा बलदेव वैदिक, तृतीय स्थान अंशिका पर बलदेव वैदिक इंटर कॉलेज रहीं । गोला फेंक प्रतियोगिता (बालिका वर्ग जूनियर) कुमारी जीतू रामलीला बाल विद्या मंदिर प्रथम,माही निषाद रामलीला बाल विद्या मंदिर द्वितीय, शिवांगी श्रीवास्तव जिला पंचायत बालिका इंटर कॉलेज तृतीय स्थान पर रहीं।
भाला फेंक प्रतियोगिता (जूनियर बालक वर्ग) अमन कुमार बलदेव वैदिक इंटर कॉलेज के प्रथम, आदित्य शर्मा बलदेव वैदिक इंटर कॉलेज द्वितीय, हरि ओम सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज तृतीय स्थान पर रहे। भाला फेंक प्रतियोगिता सीनियर बालक वर्ग विनय कुमार बलदेव वैदिक इंटर कॉलेज प्रथम ,सूरज कुमार बलदेव वैदिक इंटर कॉलेज द्वितीय ,विशाल गौतम बुद्ध इंटर कॉलेज तृतीय स्थान पर रहे। कबड्डी प्रतियोगिता सीनियर बालिका वर्ग विजेता श्री रामलीला बालिका इंटर कॉलेज उप विजेता बलदेव वैदिक विद्यालय इंटर कॉलेज की टीम रही ।कबड्डी सीनियर बालक वर्ग में विजेता बलदेव वैदिक इंटर कॉलेज की टीम, उप विजेता गौतम बुद्ध पब्लिक इंटर कॉलेज की टीम। रस्सा कसी प्रतियोगिता बालिका वर्ग में विजेता बलदेव वैदिक इंटर कॉलेज की टीम, उप विजेता रामलीला बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की टीम रही । रस्सा कसी बालक वर्ग में विजेता बलदेव वैदिक इंटर कॉलेज की टीम उप विजेता गौतम बुद्ध इंटर कॉलेज की टीम रही।