(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलिया कलां (खीरी)उ.प्र.वनवासी सेवा संस्थान द्वारा टाइटन कंपनी व इंपैक्ट संस्थाओं के सहयोग से क्षेत्र के ग्राम लोकन पुरवा के बाबा बलदेव दास मंदिर प्रांगण में नई उड़ान कार्यक्रम के तहत खेलकूद प्रतियोगिताएं व सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर उपस्थित हजारों लोगों के बीच जहां क्षेत्र के प्रमुख समाजसेवियों व संस्था के सहयोगियों को अंग वस्त्र ओढ़ाकर, प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह दे सम्मानित किया गया, वहीं क्षेत्रीय विद्यालयों की छात्राओं की खेलकूद प्रतियोगिताएं कराकर उन्हें पुरस्कृत भी किया गया।इस अवसर पर आयोजित 200 मीटर दौड़ में बबौरा स्कूल की छात्रा निक्की प्रथम, व बसंतापुर स्कूल की सोनाक्षी द्वितीय रही। कबड्डी में चौरी स्कूल की सुलोचना एवं टीम प्रथम व प्रेम नगर की फिजा ऐंड टीम द्वितीय रही ,जबकि खो -खो प्रतियोगिता में कचनारा की अंशिका टीम प्रथम व रिया टीम द्वितीय आई। गुब्बारा फोड़ में बड़ागांव की दिव्यांशी प्रथम व लगदहन की शिफांसी द्वितीय रही। बोरी दौड़ में बड़ागांव की सुनैना प्रथम व मरौचा की हिना द्वितीय आई, जबकि लंबीकूद में सरखना स्कूल की मीनाक्षी प्रथम व वनघुसरी की उपासना द्वितीय रही। सभी को मेंडल देकर पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम में ये प्रमुख समाजसेवी हुए सम्मानित
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनजातीय आयोग , भारत सरकार के वरिष्ठ सलाहकार व पूर्व जज प्रकाश कुमार उईके व विशिष्ट अतिथि जिला एवं सत्र न्यायाधीश मध्य प्रदेश की रजनी प्रकाश तथा पालिकाध्यक्ष लक्ष्मी देवी गुप्ता व विधायक प्रतिनिधि श्याम आनंद ने क्षेत्र के समाजसेवी व संस्था के सहयोगी रमाकांत पांडे, राम बचन तिवारी, रामचंद्र शुक्ल, बालक राम, विजय महिंद्रा, धनुषधारी द्विवेदी, सुभाष दास,अर्चना मौर्य, प्रीति मुंजाल ,शांती जी ,कुसुम जौहरी, राकेश गौतम, रवि प्रकाश सिंह ,रविकांत झा, अनिल शर्मा, ऋषि नाथ ठाकुर को अंग वस्त्र ओढ़ा,स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। आभार उत्तर प्रदेश वनवासी सेवा संस्थान के संस्थापक अजय कुमार चौबे ने प्रकट किया। संस्था सचिव अमित कुमार चौबे, बृजेश कुमार सहित अनेक शिक्षक- शिक्षिकाएं , गणमान्य नागरिक व क्षेत्रवासी तथा विद्यार्थी उपस्थित रहे।
Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *