पलिया कलां (खीरी) दुधवा टाइगर रिजर्व प्रभाग, पलिया-खीरी में माह नवंबर 2024 में 02 एवं मार्च 2025 में 02 गैण्डों को प्रथम गैण्डा पुर्नवास केन्द्र से स्वछंद विचरण करने हेतु अवमुक्त किया गया था, जिनकी मानीटरिंग हेतु उन्हें जीपीएस आधारित रेडियो कालर लगाए गए थे। उक्त रेडियो कालरों को विशेषज्ञों की उपस्थिति में आज हटाने की कार्यवाही प्रारंभ की गई। आज भी अत्यंत विपरीत मौसम होने के बावजूद आपरेशन के दूसरे दिन आसाम एवं दिल्ली से आए विशेषज्ञों, डॉ0 एच0 राजामोहन, मुख्य वन संरक्षक एवं फील्ड निदेशक, दुधवा टाइगर रिजर्व, लखीमपुर-खीरी, अधोहस्ताक्षरी की उपस्थिति में वेटनरी टीम, दुधवा बाघ फाउण्डेशन टीम, क्षेत्रीय वन अधिकारी, दक्षिण सोनारीपुर रेंज एवं उनका स्टाफ, उपप्रभागीय वनाधिकारी बेलरायां एवं अन्य स्टाफ के साथ स्वछंद विचरण कर रही दीपिका मादा गैण्डा एवं नकुल नर गैण्डो को ट्रैंकुलाइज कर उसका रेडियो कालर निकाल दिया गया। इस प्रकार 02 दिन में 03 गैण्डों के कालर हटाने की कार्यवाही पूर्ण की गई है।