(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलिया कलां (खीरी)लखीमपुर खीरी, 01 दिसंबर। समग्र शिक्षा अभियान के तहत दिव्यांग बच्चों को सशक्त बनाने की दिशा में सोमवार का दिन खास रहा। समेकित शिक्षा के सहयोग से संविलियन विद्यालय महाराज नगर रिसोर्स सेंटर परिसर में दिव्यांग बच्चों के लिए भव्य उपकरण वितरण कैंप आयोजित हुआ। कैंप का शुभारंभ सदर विधायक योगेश वर्मा, सीडीओ अभिषेक कुमार और बीएसए प्रवीण तिवारी ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया।

शुभारंभ के साथ ही कार्यक्रम में उत्साह की रंगत दिखाई दी। अतिथियों ने बच्चों और अभिभावकों से संवाद कर उनका हौसला बढ़ाया। दिव्यांग बच्चों के चेहरों पर आत्मविश्वास की चमक साफ झलक रही थी।

विधायक सदर योगेश वर्मा ने कहा कि दिव्यांग बच्चों को उपकरण उपलब्ध कराना सिर्फ सहायता नहीं, बल्कि उनके आत्मविश्वास को नया आसमान देने का संकल्प है। ये बच्चे किसी से कम नहीं हैं, जरूरत बस सही सहयोग और अवसर की है। सरकार हर कदम पर इनके साथ खड़ी है।

सीडीओ अभिषेक कुमार ने कार्यक्रम में बच्चों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि यह सिर्फ उपकरणों का वितरण नहीं, बल्कि बच्चों के सपनों को नई दिशा देने का प्रयास है। हर दिव्यांग बच्चे के भीतर एक अनोखी क्षमता है। हमारे यह छोटे-छोटे प्रयास उनके आत्मविश्वास को बड़ा बनाते हैं। बच्चे आगे बढ़ें, यही हमारी सबसे बड़ी उपलब्धि है।

कैंप में 188 दिव्यांग बच्चों को कुल 229 उपकरण प्रदान किए गए। जिनमें
ट्राईसाइकिल, व्हीलचेयर, सीपी चेयर, ब्रेल किट, स्मार्ट केन, टीएलएम किट, श्रवण यंत्र जैसे सहायक उपकरण शामिल रहे। इन संसाधनों ने बच्चों और अभिभावकों को नई उम्मीद दी है। कार्यक्रम में सहायक वित्त एवं लेखा अधिकारी, जिला समन्वयक समेकित शिक्षा, विशेष शिक्षक और फिजियोथैरेपिस्ट भी मौजूद रहे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *