

(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलिया कलां (खीरी) लखीमपुर खीरी, 01 दिसंबर। जिले में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्य को तेज़, संतुलित और प्रभावी बनाने के उद्देश्य से डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने सोमवार को अटल सभागार में खंड शिक्षा अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। डीएम ने डिजिटाइजेशन की प्रगति का विस्तृत मूल्यांकन किया और उन मतदेय स्थलों पर विशेष रणनीति बनाने को कहा, जहां प्रगति 65 फ़ीसदी से कम रही। बैठक का संचालन एडीएम नरेंद्र बहादुर सिंह व बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने किया।
डीएम ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी मतदेय स्थलों की कार्ययोजना तत्काल तैयार की जाए और आज रात तक न्यूनतम 80 फ़ीसदी डिजिटाइजेशन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने बताया कि मंगलवार को पुनः समीक्षा की जाएगी।
*बीएलओ के सपोर्ट पर विशेष ध्यान*
बैठक के दौरान डीएम ने सभी बीईओ को निर्देशित किया कि वे अगले एक घंटे में अपने-अपने क्षेत्र के बीएलओ को 80 फ़ीसदी लक्ष्य आवंटित करें, और यह सुनिश्चित करें कि बीएलओ पर अनावश्यक दबाव न पड़े।
उन्होंने कहा कि बीएलओ इस अभियान की रीढ़ हैं, इसलिए उनकी सुविधा, सहयोग और स्ट्रेस में कमी प्रशासन की प्राथमिकता है।
डीएम ने कहा कि जहाँ भी कार्यभार अधिक है, वहां तुरंत अतिरिक्त कार्मिकों की तैनाती की जाए, ताकि बीएलओ पर पड़ने वाला भार कम हो सके। उन्होंने निर्देशित किया कि बीईओ स्वयं फील्ड में सक्रिय रहकर बीएलओ की आवश्यकताओं की निगरानी करें और उन्हें हर संभव सहायता तत्काल उपलब्ध कराएं।
उन्होंने यह भी कहा कि हर बीएलओ के कार्य की प्रगति की समीक्षा सिर्फ लक्ष्य संख्या से नहीं, बल्कि इस आधार पर भी की जाए कि उन्हें कितना सहयोग मिला और वे बिना तनाव के कार्य कर पा रहे हैं या नहीं।
डीएम ने कहा कि SIR संबंधी कार्य अत्यंत संवेदनशील और प्राथमिकता आधारित हैं। निर्धारित समयसीमा में ठोस परिणाम लाना आवश्यक है, परंतु साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाए कि फील्ड में कार्य कर रहे बीएलओ को पर्याप्त सहयोग मिले। उन्होंने कहा कि प्रशासन मिशन मोड में कार्यरत है और कार्य की वास्तविक प्रगति ही आगामी समीक्षा का आधार बनेगी।
