(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलिया कलां (खीरी)सरस्वती शिशु/विद्या मन्दिर इण्टर कालेज पलिया कलां में मनाया गया सप्तशक्ति संगम कार्यक्रम।विद्याभारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा संचालित विद्यालय सरस्वती शिशु/विद्या मन्दिर इण्टर कालेज पलिया कलांखीरी में प्रांतीय निर्देशानुसार मनाये जा रहे सप्त शक्ति संगम कार्यक्रमों की श्रंखला में कार्यक्रम उत्साह एवं गरिमामय वातावरण में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता सामाजिक कार्यकर्ता बीना गुप्ता एवं मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. श्रीमती नीतू वर्मा उपस्थित रहीं।कार्यक्रम के शुभावसर पर श्रीमती ज्योति वर्मा (तहसीलदार ) पर्यावरण संरक्षण पर तथा डॉ. श्रीमती नीतू वर्मा जी ने कुटुंब प्रबोधन पर अपने विचार प्रस्तुत किये तथा कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य भारतीय संस्कृति के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण को सशक्त रूप में स्थापित करना रहा। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन एवं वंदना के साथ किया गया इसके पश्चात अतिथि परिचय, स्वागत एवं सम्मान विद्यालय की आचार्या बहिन श्रीमती शिल्पी नाग, कुमारी नैना जी, तथा श्रीमती रोशनी के द्वारा कराया गया कार्यक्रम की प्रस्तावना सुश्री चाँदनी के द्वारा की गई छात्राओं द्वारा रानी लक्ष्मीबाई, देवी सरस्वती, भगिनी निवेदिता, अहिल्याबाई होल्कर आदि के रूप में आकर्षक रूप-सज्जा प्रस्तुत की गई, इन बहिनों की सुन्दर प्रस्तुति ने मातृशक्ति व अतिथियों को अत्यंत प्रभावित किया।
कार्यक्रम में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन आचार्या बहिन सुश्री सिद्धि मिश्रा के द्वारा किया गया, जिसमें मातृ शक्तियों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया।कार्यक्रम के सफल आयोजन में विद्यालय की आचार्या बहिन कुमारी सिद्धि, कुमारी चांदनी, श्रीमती शिल्पी नाग ,कुमारी नैना , कुमारी माला श्रीमती रोशनी , श्रीमती रुक्मणी श्रीमती पूजा जोशी आचार्या बहिन शिल्पी नाग ने कार्यक्रम में सहभाग करने वाली सभी मातृ शक्तियों का आभार ज्ञापित किया तथा श्रीमती रेनू जैन ने आशीर्वचन देते हुए कहा कि “या देवी सर्वभूतेषु शक्ति रूपेण संस्थिता” अर्थात जो देवी सभी प्राणियों में शक्ति के रूप में विराजमान हैं, उन्हें नमन। कार्यक्रम में सहभाग करने वाली सभी अतिथि महिलाओं के द्वारा कार्यक्रम में आई सभी माताओ/ बहिन को संकल्प दिलाते हुए कहा कि “अपने प्रति एवं भारतीय संस्कृति के प्रति गौरव का भाव रखूंगी ।मैं कुल परंपरा सिखाऊंगी मितव्ययता के साथ घर चलाऊंगी पर्यावरण हितैषी जीवन शैली अपनाऊंगी भारत के नागरिक कर्तव्यों का पालन करूंगी परिवार समाज राष्ट्र तथा विश्व कल्याण के लिए कार्य करूंगी मैं अपनी सप्तशक्ति का जागरण करने के लिए संकल्पित हूं।
. भारत माता की जय कार्यक्रम के इस शुभावसर पर मनीष गर्ग की माता जी श्री मती सोमवती गर्ग ने निर्धन बालिका गुंजन ( कक्षा तृतीय) पुत्री जालीराम को शिक्षण हेतु विद्यालय के शुल्क और पूर्ण वेश की संपूर्ण धनराशि नगद दस हजार रुपये प्रदान कर सराहनीय कार्य का शुभारंभ किया
कार्यक्रम का समापन विद्यालय की आचार्या बहिन कुमारी नैना के द्वारा कल्याण मंत्र के साथ किया गया उन्होंने सभी मातृशक्ति, आचार्या बहिनों का आभार व्यक्त करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना की ।
Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *