पलिया कलां (खीरी) आज दिनांक 24.11.2025 को दुधवा टाइगर रिजर्व प्रभाग, पलिया-खीरी के अंर्तगत संचालित दुधवा बाघ संरक्षण फाउण्डेशन में कार्यरत कार्मिकों एवं पलिया रेंज स्टाफ द्वारा पलिया क्षेत्रांर्तगत मकनपुर गॉव में मानव वन्य जीव संघर्ष से बचाव के उपाय संबंधी कार्यशाला का आयोजन किया गया। ग्रामीण क्षेत्र एवं खेतों में बाघ, हांथी, आदि वन्य जीवों के विचरण करने की स्थिति में आम जनमानस द्वारा रखी जाने वाली सवाधानियों एवं आवश्यक उपाय सुनिश्चित किए जाने के संबंध में पलिया रेंज स्टाफ एवं सुश्री नाजरुन निशा मोटिवेटर द्वारा ग्रामीणों एवं कार्यशाला में उपस्थित लोगों को बताया गया।