
(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलिया कलां (खीरी)भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र में संयुक्त गश्त का संचालन माधव चन्द्र घोष, द्वितीय कमान अधिकारी, कार्यवाहक कमांडेंट, 39वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल पलिया के निर्देशानुसार दिनांक 20 नवम्बर 2025 को वाहिनी की समवाय मुख्यालय कीरतपुर एवं सीमा चौकी कुंवा न.-08 द्वारा अपने प्रतिपक्ष देश नेपाल की 35वीं वाहिनी APF (नेपाल) के सीमा चौकी डोडा के साथ संयुक्त गश्त किया गया I यह संयुक्त गश्त पिलर संख्या 753/1 से 758/1 तक किया गया I संयुक्त गश्त का उद्देश्य सीमावर्ती क्षेत्र में असामाजिक गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण, आपसी समन्वय को मजबूत करना तथा सीमा सुरक्षा के प्रति दोनों देशों की प्रतिबद्धता को दर्शाना था । गश्त के दौरान दोनों पक्षों ने सीमा पर लगे सीमा स्तंभों की जांच की गई और सीमा पर होने वाली अवैध आवाजाही पर नजर रखी गई I संवेदनशील स्थलों का निरीक्षण किया और सीमा पर अवैध अतिक्रमण के बारे में आपसी सूचनाओं का आदान-प्रदान किया । कार्यवाहक कमांडेंट माधव चन्द्र घोष, द्वितीय कमान अधिकारी ने बताया कि इस प्रकार की संयुक्त गश्तें सीमा क्षेत्र में पारस्परिक विश्वास एवं सहयोग को बढ़ावा देती हैं और क्षेत्र में शांति एवं सुरक्षा बनाए रखने में अत्यंत सहायक होती हैं । गश्त के दौरान सीमा क्षेत्र में किसी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि नहीं पाई गई, जिससे यह संकेत मिलता है कि दोनों देशों की सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता एवं सक्रियता प्रभावशाली रूप से कार्य कर रही है ।
