(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलिया कलां(खीरी) लखीमपुर खीरी, 12 नवंबर। शहर की सबसे व्यस्त सड़क को विकास की नई दिशा मिल गई है। डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल की पहल पर मिदनियां तिराहे से एसएसबी के आगे तक गढ़ी मार्ग के चौड़ीकरण, सुदृढ़ीकरण और नाली निर्माण का कार्य शुरू होने जा रहा है। यह परियोजना अवस्थापना विकास निधि और विकास शुल्क निधि से 1.94 करोड़ रुपये की लागत से पूरी होगी। वही अतिक्रमण को भी हटाया जाएगा।

फिलहाल यह सड़क महज तीन मीटर चौड़ी है, जिसे अब 5.5 मीटर तक चौड़ा किया जाएगा। इसके साथ एक ओर पक्की नाली और दोनों ओर इंटरलॉकिंग का कार्य भी कराया जाएगा। इसके लिए लोक निर्माण विभाग को कार्यदायी संस्था बनाया गया है, जबकि जिला पंचायत निधि से इंटरलॉकिंग की जिम्मेदारी तय की गई है।

डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने कहा कि यह मार्ग शहर का सबसे व्यस्त ट्रैफिक रूट है, जहां से प्रतिदिन हजारों वाहन गुजरते हैं। सड़क चौड़ी होने से जाम की समस्या खत्म होगी और लोगों को आरामदायक यात्रा का अनुभव मिलेगा।

गढ़ी मार्ग के सुधरने से केंद्रीय विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं, अभिभावकों और शिक्षकों को बड़ी राहत मिलेगी। साथ ही एसएसबी बटालियन, बस परिवहन और आमजन को भी सुगमता होगी। इसके अलावा नगर पालिका क्षेत्र में पड़ने वाले हिस्से की पैचिंग का कार्य नगर पालिका परिषद द्वारा कराया जाएगा, ताकि सड़क पूरी तरह दुरुस्त हो सके।

*गुणवत्ता पर रहेगी कड़ी निगरानी, टीम गठित*
गढ़ी मार्ग के विकास कार्य की गुणवत्ता और समयबद्धता सुनिश्चित करने के लिए डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने एक तीन सदस्यीय पर्यवेक्षण समिति गठित की है। इस समिति की अध्यक्षता एसडीएम (सदर) अश्विनी कुमार सिंह करेंगे।
समिति में अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद और अपर मुख्य अधिकारी, जिला पंचायत को सदस्य बनाया गया है। यह टीम समय-समय पर स्थल निरीक्षण कर कार्य की प्रगति और गुणवत्ता पर डीएम को रिपोर्ट देगी।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed