पलिया कलां (खीरी) दुधवा में विश्व गैण्डा दिवस के अवसर पर अपना नवीन नाम पाने वाली रिद्धि नमक मादा गैंडा जो हाल ही में स्वच्छंद विचरण हेतु अवमुक्त किए गए गैण्डों में से एक थी। उसने एक शिशु को जन्म दिया है जो पूर्णतया स्वस्थ होकर अपने प्राकृतिक वास स्थल में विचरण करता हुआ मस्ती करता हुआ दिखाई दे रहा है।