पलियाकलां (खीरी) को खिलाड़ियों का कार्यभार सोंपा गया था जिसके तहत विभिन्न राज्यों व शहरों से चुनिंदा खिलाड़ियों को प्रैक्टिस हेतु यहां आमंत्रित किया गया है। 6 नवंबर से 10 नवंबर तक चलने वाले इस प्रेक्टिस कैंप में तमिलनाडु केरल ,कर्नाटक ,बिहार ,उड़ीसा बंगाल ,उत्तर प्रदेश से मेरठ लखनऊ प्रयागराज कानपुर वाराणसी के खिलाड़ी सहभागिता करेंगे। गौरतलब है कि की गत महीनों में 105 जोन्स के विभिन्न विद्यालयों के सैकड़ो खिलाड़ियों के मध्य गुरुकुल एकेडमी वॉलीबॉल खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय टीम के लिए किया गया था। बच्चोंके शानदार पदर्शन तथा टीम के अनुशासन को देखते ह स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से गुरकुल एकेडमी को आगामी खेलों की जिम्मेदारी सौंपी गई है।